एक ऐसा पक्षी जो सिर्फ बारिश का पानी पीता है

Share:
एक ऐसा पक्षी जो सिर्फ बारिश का पानी पीता है - हम सभी जानते है की भारतीय महिलाये साल में एक बार निर्जला व्रत रखती है जिसमे वहे पानी नहीं पीती है ये व्रत काफी कठिन होता है।

क्या आपने कभी ये सुना है की कोई पक्षी पानी के लिए व्रत रखता है जी हां हम बात कर रहे है ऐसे पक्षी की जो सालभर पानी के लिए बरसात का इंतजार करता है

जिसकी एक बूंद पानी से प्यास बूझ सकती है उसके लिए पूरे समंदर की क्या अहमियत !

एक ऐसा पक्षी जो सिर्फ बारिश का पानी पीता है

हम बात कर रहे है एक ऐसा ही अनोखा पक्षी है जिसकी प्यास झील, नदी या तालाब के पानी से नहीं बुझती है, बल्कि उसकी प्यास बारिश की पहली बूंदों से बुझती है।

इस अनोखे पक्षी को चातक कहा जाता है।

क्यों मशहूर हैं चातक पक्षी

इसके बारे में कहा जाता है कि इस पक्षी को बहुत प्यास लगी हो और इसे एक साफ-सुथरी झील में पानी पीने के लिए डाल दिया जाए। तब भी यह पक्षी उस झील के पानी को नहीं पिएगा।

इतना हीं नहीं झील में जाने के बाद यह पक्षी अपनी चोंच बंद कर लेता है ताकि झील का पानी इसके चोंच के सहारे मुंह में न चला जाए।

अपनी इस खासियत के लिए मशहूर चातक पक्षी की और कौन-कौन सी विशेषताएं हैं ये हम आपको बताते हैं।

स्वाति नक्षत्र का करता है इंतज़ार


ये पक्षी सिर्फ चातक स्वाति नक्षत्र में अपनी प्यास बुझाता है। इसके लिए वो आसमान से पानी के बरसने का इंतज़ार करता है और बारिश की पहली बूंदों से ही अपनी प्यास बुझाता है।


स्वाति नक्षत्र का पानी इस पक्षी के लिए जीवन उपयोगी सिद्ध होता है, लेकिन इसमें कितनी वास्तविकता है इसका अंदाज़ा लगाना मुश्किल है। यदि स्वाति नक्षत्र में बारिश नहीं आती है तो ये पक्षी लम्बे समय तक इन्तजार करता है।

चातक की खास विशेषताएं


* इस पक्षी इसके सिर पर चोटीनुमा रचना होती है. चातक ‘कुक्कू’ कुल का प्रसिद्ध पक्षी है,  जो अपनी चोटी के कारण इस कुल के दूसरे पक्षियों से अलग रहता है।

* शरद ऋतु और वर्षा के समय यह पक्षी अपनी मधुर आवाज़ के साथ बोलता हुआ दिखाई देता है।


* चातक नाम के ये पक्षी दिन भर एक जोड़े के रूप में साथ रहते हैं लेकिन शाम को ये दोनों बिछड़कर ही रात बिताते हैं, जिसके बाद अगली सुबह इनका मिलन होता है।

* चातक लगभग 15 इंच लंबा काले रंग का पक्षी है, जिसका निचला भाग सफेद होता है।
* अपने कुल के दूसरे पक्षियों की तरह ही मादा चातक दूसरी चिड़ियों के घोसलों में अफना एक-एक अंडा रख देती है।

Also Read This:
KissKiss Gold Lipstick सबसे महेंगी लिपस्टिक
Bariatric Surgery Skin Cancer का Risk कम करती है

* इस कुल के पक्षी सभी गरम देशों में पाए जाते हैं. इन पक्षियों की पहली और चौथी उँगलियाँ पीछे की ओर मुड़ी रहती हैं।


 गौरतलब है कि चातक की यही विशेषताएं उसे दूसरे पक्षियों से खास बनाती हैं। वाकई यह हैरत की बात है कि पानी में रहते हुए भी यह अपनी प्यास आसमान से गिरे बारिश के बूंदों से ही बुझाता है। चाहे से बारिश के लिए लंबा इंतज़ार ही क्यों न करना पड़े।

सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें फेसबुक (facebook) और ट्विटर (twitter) पर फॉलो करें|

Read More Here