Anechoic Chamber दुनिया की सबसे शांत जगह

Share:
Anechoic Chamber दुनिया  की सबसे शांत जगह - खामोशी उतनी खामोश नहीं होती जितनी लगती है। कम से कम दुनिया के सबसे शांत कमरे में ऐसा नहीं लगता।

हम बात कर रहे है। Anechoic Chamber  की। जहा गर्दन के घुमन की भी  आवाज सुनाई देती है

Worlds quietest room "Anechoic Chamber"

Anechoic Chamber (एनइकोइक चैंबर) कहा है।

Anechoic Chamber है जो Microsoft के Headquarter (Washington DC) मे है।

Anechoic Chamber दुनिया  की सबसे शांत जगह

इस कमरे में बंद होने के कुछ समय बाद अपने ही दिल की धड़कन, फेफड़ों का फूलना-पिचकना, पेट की गड़गड़ाहट इतनी जोर से सुनाई देती है

कि अगर इस कमरे में कोई ज्‍यादा देर तक रुक जाए तो उसे अजीब-अजीब से खयाल आने लगते हैं साथ में घबराहट भी होने लगेगी।

Anechoic Chamber (एनइकोइक चैंबर) क्यों कहा जाता है।

इस कमरे में 99.99 प्रतिशत आवाजों को सोखने की क्षमता है इस कमरे को एनइकोइक चैंबर कहते हैं।

Anechoic Chamber दुनिया की सबसे शांत जगह

उसे यह खासियत मिली है 3.3 फीट मोटी फाइबर ग्लास की तख्तियों, इंसुलेटिड स्टील और एक फुट मोटे कंक्रीट की दोहरी दीवारों से। इस तरह के कमरों को एनइकोइक चैंबर कहते हैं।

World Record(वल्‍ड रिकार्ड)

इस कमरे में 45 मिनट तक रुकन का गिनीज वल्‍ड रिकार्ड भी बन चुका है। इससे ज्‍यादा इस कमरे में कोई रुक नहीं पाया।

अगर इस कमरे में कोई ज्‍यादा देर तक रुक जाए तो उसे अजीब-अजीब से खयाल आने लगते हैं साथ में घबराहट भी होने लगेगी।
Anechoic Chamber

Anechoic Chamber (एनइकोइक चैंबर) का इस्तेमाल

इस एनइकोइक चैंबर का इस्तेमाल नासा के वैज्ञानिक अपने एस्ट्रोनॉट्स पर यह जांचने में करते हैं कि वे लोग अंतरिक्ष में कैसा व्यवहार करेंगे। अंतरिक्ष एक विशाल एनइकोइक चैंबर की तरह है।

Also Read This:
Black Diamond Apple दुनिया का सबसे महंगा सेब
Healthy Glowing Skin के लिए अपनाएं जीरा स्क्रब

इसके अलावा यहां अलग-अलग प्रॉडक्ट्स की आवाज की तीव्रता को परखा जाता है। मसलन हार्ट वॉल्व की आवाज को, सेलफोन के डिस्प्ले को, कार के डैशबोर्ड के स्विच को।

हाल ही में मशहूर बाइक कंपनी हार्ले-डेविडसन ने इस कमरे का यूज किया था ताकि अपनी बाइकों की आवाज को कम किया जा सके।


सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें फेसबुक (facebook) और ट्विटर (twitter) पर फॉलो करें|

Read More Here