Healthy Glowing Skin के लिए अपनाएं जीरा स्क्रब

Share:
Healthy Glowing Skin के लिए अपनाएं जीरा स्क्रब - दीवाली के मौके पर सब सुंदर दिखना चाहते है  ऐसे में हम पार्लर जाते है पार्लर जाने से हमारा काफी खर्चा हो जाता है ।

क्‍यों न पार्लर के बजाय हम  घर पर अपने चेहरे को चमकाएं। हम आपको आज ऐसा एक नुस्‍खा बता रहे हैं, जिसके लिए आपको पार्लर में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और आप ग्‍लोइंग स्किन (glowing skin) भी पा सकेंगे।

हम सभी की रसोई में जीरा, तो रहता ही होगा। रसोई में मौजूद जीरा आपकी त्‍वचा पर ऐसा कमाल दिखा सकता है, जिसका आपको अंदाजा भी नहीं होगा।

जी हां खाने में स्‍वाद देने और मसाले में इस्‍तेमाल होने वाला जीरा सेहत और सुंदरता दोनों को बनाए रखने में मददगार है।
Healthy Glowing Skin के लिए अपनाएं जीरा स्क्रब

आप जीरे के बारे सिर्फ  वजन घटाने में मदद करता है, ये ही सुना होगा या फिर तो दूसरी तरफ स्‍तनपान कराने वाली महिलाओं में दूध उत्‍पादन में सहायक है।

ये सुना होगा आज हम आपको बता रहे है की जीरा आपकी सुंदरता में काफी मददगार है।

सुंदरता की बात की जाए, तो जीरे का फेस पैक या फेस स्‍क्रब बनाया जा सकता है।  क्‍योंकि यह आपकी स्किन को बिना किसी नुकसान के नेचुरल ग्‍लो देता है।

जीरे में मौजूद एंटीबैक्टीरियल और एंटीऑक्सीडेंट गुण आपकी उम्र के साथ बढ़ते संकेतो को दूर करने और एजिंर्ग्स मार्क्‍स को उभरने नहीं देता।

इसमें कई तरह के विटामिंस और मिनरल्स भी होते हैं। आइए हम आपको बताते हैं इस जीरा फेस स्‍क्रब के बारे में

जीरा फेस स्‍क्रब की सामग्री 

जीरा- 2-3 चम्‍मच
शहद- 1 बड़ा चम्‍मच
बादाम का तेल 3 चम्‍मच
टी ट्री ऑयल- 1 चम्‍मच
चीनी- आधा कप

जीरा स्‍क्रब बनाने की विधि 

* सबसे पहले आप एक बाउल लें और उसमें बादाम का तेल, शहद औ टी-ट्री ऑयल को अचछे से मिला लें।
* इसके बाद आप जीरे को हल्‍का मोटा दरदरा पीसें और चीनी की चासनी के साथ मिला लें।
* अच्‍छे से मिलाने के बाद आप इस मिश्रण को किसी कंटेनर या बोतल में रख सकते हैं।
* इसके बाद आप हर हफ्ते दो या तीन बार इसका इस्‍तेमाल करें।

Healthy Glowing Skin के लिए अपनाएं जीरा स्क्रब

  जीरे फेस स्‍क्रब के फायदे 

* य‍ह एक होममेड फेस स्‍क्रब है, जो आपको नेचुरल ग्‍लो देने में मदद करता है। इसमें मौजूद गुणो के कारण यह आपके चेहरे को साफ और सॉफ्ट बनाता है।
* स्किन टैनिंग से लेकर डेड स्किन सेल्‍स को हटाने के लिए जीरा स्‍क्रब असरदार उपाय है। जिसके लिए आप स्किन से टैनिंग हटाने के लिए जीरे को पीसकर इसमें दही और गुलाब जल मिलाकर लगा सक‍ते हैं।
Also Read This:
America: Pregnant Woman को लेकर अजब-गजब मान्यताएं
Mount Mazama Lake को जानने में क्यों लगे 100 साल

* जीरा फेस स्‍‍क्रब आपकी त्‍वचा से कील मुंहासों को दूर करने और स्किन व्हाइटनिंग में मददगार है।

* अगर आप जीरा पाउडर, शहद और हल्‍दी पाउछर मिलाकर लगाते हैं, तो यह पिंपल्‍स के साथ आपको दमकती त्‍वचा देने में मददगार है।

* वहीं अगर रिंकल्‍स की समस्‍या से परेशान हैं, तो जीरा, बेसन और कच्‍चा दूध मिलाकर चेहरे पर लगाएं।इससे  रिंकल्‍स और फाइन लाइन्‍स दूर करने में मदद मिलेगी, साथ ही यह आपको सॉफ्ट स्किन पाने में मदद करता है।


सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें फेसबुक (facebook) और ट्विटर (twitter) पर फॉलो करें|

Read More Here