Khan El Saboun दुनिया का सबसे महंगा साबून

Share:

Khan El Saboun  दुनिया का सबसे महंगा साबून


दुनिया में हमने  कई महंगी गाड़ियां, आलीशान बंगले, महंगी शराब देखी होंगी।

लेकिन क्या आपने कभी दुनिया के सबसे महंगे साबुन के बारे में सुना है। सोचिए क्या हो सकती है

दुनिया के सबसे महंगे साबुन की कीमत

दुनिया के सबसे महंगे साबुन की कीमत? तो शायद आपका जवाब हो 1 हजार या फिर ज्यादा से ज्यादा 5 हजार।

Khan El Saboun  दुनिया का सबसे महंगा साबून


लेकिन हम आपको जिस साबुन के बारे में बता रहे हैं, जिसे दुनिया का सबसे महंगा साबुन माना जा रहा है, इसकी कीमत है करीब 1 लाख 80 हजार रुपए।

आइए दिखाते हैं आपको की आखिर इसमें ऐसा क्या खास है।इतने में तो आप एक फॉरेन ट्रिप होकर आ जाते।

अरे घबराए नहीं, क्योंकि जितना होश उड़ा देने वाला इसकी कीमत है, उससे कहीं ज्यादा इसकी खासियत है। जी हां, इसकी खासियत जानकर आप भी कहेंगे, की इस साबुन की कीमत ज्यादा नहीं है।

अब आपके मन में सवाल यह भी आ रहा होगा कि इतना महंगा साबुन कौन खरीदता होगा। लेकिन आपको बता दें कि इस दुनिया में बहुत अमीर है, जो इस साबुन का इस्तेमाल करते हैं।

You May Like This:

 Air Pollution Delhi-NCR में Morning Exercise करना सही या गलत

Gold ATM Card इसे पैसे नहीं सोना निकलता है

Hottest Chilli Carolina Reaper दुनिया की सबसे तीखी मिर्च

इस साबुन की खासियत 

कीमत जानने के बाद आप इसकी खासियत जानने के लिए पूरी तरह से बेताब हो रहे होंगे। जी हां, इस साबुन में डायमंड और गोल्ड पाऊडर मिक्स है।

Khan El Saboun  दुनिया का सबसे महंगा साबून

इसी के साथ में हनी और Olive oil का भी इस्तेमाल किया गया है। इन तमाम गुणों की वजह से यह साबुन काफी लोकप्रिय है।

बता दें कि इसको लगाने से बॉडी काफी अच्छी हो जाती है और इसे दुनिया के तमाम अमीर यानि करोड़पति लोग इस्तेमाल करते है।

Helpful Articles You May Like

Dieting and Workout नहीं कर सकते तो अपनाये इन Tricks को

Understanding and Combatting Hair Fall: Causes, Prevention, and TREATMENT Options


कौन बनाता है यह साबुन

बताते चलें कि इस साबुन को लेबनान नामक एक फैमली ने बनाया है। यह परिवार करीब 100 साल से साबुन बना रहा है।

Khan El Saboun दुनिया का सबसे महंगा साबून

इसके साथ ही इस परिवार का यह दावा है कि इस तरह का साबुन इस दुनिया में कोई भी नहीं बना सकता है हालांकि, अभी तक यह रहस्य बना हुआ है


You May Like This:

मनुष्य दिन की बजाए रात में क्यों सोते है

Delhi-NCR Air Pollution में Morning Exercise करना सही या गलत

कि आखिर इस साबुन ऐसा क्या मिलाया जाता है कि इसे दुनिया में कोई और नहीं बना सकता है और यह इतना महंगा क्यों है।

Special Order पर बनाया जाता है ये साबून 

इस साबून की कीमत  महगे होने के कारण इसे खरीदने वाले बहुत से लोग है इसलिए इस साबून को स्पेशल ऑर्डर देकर बनवाया जाता है।


हमें फेसबुक (facebook) और ट्विटर (twitter) पर फॉलो करें|