विदेशों में भी अंधविश्वास और धर्म को लेकर अजब-गजब मान्यताएं

विदेशों में भी अंधविश्वास और धर्म को लेकर अजब-गजब मान्यताएं 

बहुते से लोग ये जानते है की अंधविश्वास और धार्मिक मान्यताएं सिर्फ भारत में ही विध्मान है तो आप गलत हैं।

Strange beliefs about superstition and religion exist abroad too

हम जो आपको बताने है आप इस बात को जानकर हैरान रह जाएंगे कि विदेशों में रहने वाले लोग भी इन चक्करों में फंसे हुए हैं।

Strange beliefs about superstition and religion exist abroad too


विदेशों में भी अंधविश्वास और धार्मिक मान्यताएं विध्मान है।


वो भी किसी छोटे देश में नहीं बल्कि अमेरिका जैसे बड़े देशों में भी लोगों द्वारा अंधविश्वास और धार्मिक मान्यताएं मानी जाती है। आइए हम आपको बताते हैं ऐसी ही अजीब-गरीब मान्यताओं के बारे में:


Poland(पोलैंड):

यहां के लोग मानते हैं कि हैंड बैग को जमीन पर रखने से उसमें रखा पैसा उडऩ-छू हो जाता है।

People in Poland believe that if you keep your handbag on the ground, the money in it will disappear.

America (अमेरिका):

गर्भवती महिला को लेकर इनकी मान्यताएं है कि अगर वे अपनी जेब में आलू रखे तो उन्हें स्वास्थ्य संबंधी परेशानी नहीं होगी।

अर्थात उस महिला को किसी भी प्रकार बीमारी नहीं होती है। गर्भवती महिला के आने वाले समय में।

America - Their belief is that if a pregnant woman keeps a potato in her pocket, she will not face any health-related problems.

Our Social

Facebook
Twitter
YouTube
Instagram 


Germany (जर्मनी):

यहाँ के लोग ये मानते है की अगर आप सुबह 2 बुजुर्ग महिलाओं के बीच से गुजरेंगे तो आपका दिन खराब हो जाएगा या अच्छा नहीं जाएगा।

People in Germany believe that if you pass between two elderly women in the morning, your day will be spoilt or will not go well.

Russia ( रूस):

यहाँ के लोग ये मानते है की किसी लड़की को गिफ्ट में घड़ी देने से संबंधों का वक्त खत्म हो जाता है अर्थात संबंध जल्दी खत्म  है।

People in Russia believe that gifting a watch to a girl ends the time of the relationship, meaning the relationship will end soon.


Brazil (ब्राजील):

यहाँ के लोगों का मानना है कि कप में कॉफी से पहले शक्कर डालने से आप अमीर बनेंगे।

People in Japan believe that adding sugar before coffee in a cup will make you rich


Japan (जापान):

यहाँ के लोग ये मानते  है की घर में बिल्ली के पंजा ऊठाए हुए मुर्ति रखना अच्छा माना जाता है और जीवन में ढेर सारा पैसा पाए जाने की मान्यता है।और जीवन सुखिमय होता है।

People of Japan believe that it is considered good to keep a statue of a cat with its paw raised in the house and it is believed that one will get a lot of money in life and life will be happy.

Italy (इटली):

यहाँ के लोगों का मानना है कि यदि आपने बिल्ली की छींक सुनी है तो वो सौभाग्यदायक माना जाता है

In Italy, people believe that if you hear a cat sneeze, it's a lucky omen


You Also like This:
Mount Mazama Lake को जानने में क्यों लगे 100 साल
Dhanteras Diwali से पहले क्यों

Dieting and Workout नहीं कर सकते तो अपनाये इन Tricks को

Turkey (तुर्की):

यहाँ के लोगों का मानना है कि शादी के समय दूल्हा के जूते के तले पर दोस्त का नाम लिखने पर अगर वह समारोह के बाद घिस जाए तो उसकी शादी जल्दी हो जाती है।

Turkish people believe that if the name of a friend is written on the sole of the groom's shoe at the time of the wedding and it gets worn off after the ceremony, then the groom will get married soon.

भारत को और अधिक जानने के लिए ट्रेवल बिग इंडिया देखें 


Article By News Exchange Team

विदेशों में भी अंधविश्वास और धर्म को लेकर अजब-गजब मान्यताएं

और नया पुराने